अब से मुगलसराय जंक्‍शन हो जाएगा ‘पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अब से उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय हो जाएगा। इस दौरान उद्घाटन समारोह में BJP के अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम आज से बदल जाएगा। अब इस स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल घोषणा करेंगे। साथ ही इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

वहीं मुगलसराय के मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज सक्सेना ने अपने बयान में कहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल मुगलसराय रेलवे जंक्शन के नये नाम की घोषणा करेंगे। साथ ही वे यार्ड को स्मार्ट यार्ड बनाने, रूट रिले इंटरलाकिंग के अलावा अन्य विकास कार्य कराने का भी ऐलान कर सकते हैं.इसके अलावा एकात्म एक्सप्रेस ट्रेन को भी रही झंडी दिखाएंगे, जो सप्ताह में दो बार सुल्तानपुर के रास्ते से चलेगी।

इसी बीच रेलवे स्टेशन को केसरिया रंग से रंगा जा रहा है। साथ ही परिसर और निकास द्वार पर साइनबोर्ड का नाम बदला जा रहा है। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य सीनियर भाजपा नेता भी मौजूद रहेगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।