मुंबई : ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग, 40 दुकानें जलकर खाक

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई  में अंधेरी  के ओशिवारा इलाके में भयानक आग लग गई है. ये आग जोगेश्वरी में राम मंदिर के नजदीक फर्नीचर मार्केट  के पास लगी है. 30-40 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. राहत की बात है कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, आग बुझाने का काम जारी है. आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही हैं. धुएं का गुबार आसमान में छा गया है. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई है. लोकल लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं. आग को बुझाने में दमकल विभाग की टीम लगी हुई है.

40 दुकानें जलकर हुई खाक

बता दें कि आग ने मार्केट की कई दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में लगी आग में 30 से 40 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. आग लगने के पीछे सिलेंडर ब्लास्ट एक कारण बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. इलाके में 200 से अधिक दुकानें हैं. आग को लेवल 3 का घोषित किया गया है जो बेहद गंभीर आग होती है.

फर्नीचर मार्केट में फैली आग

जानकारी के मुताबिक, ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में आज सुबह करीब 11 बजे आग लगी. पहले खबर मिली कि रिलीफ रोड पर एक फर्नीचर गोदाम में आग लगी है. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आग किस वजह से लगी. इसका पता जांच के दौरान ही लग पाएगा. फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है.