बड़े अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में हुए कई फैसले

Like this content? Keep in touch through Facebook

देश के बड़े अस्‍पताल अब मेडिकल कॉलेज खोल सकेंगे. यह फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बैठक के बाद लिया गया है. दरअसल यह बैठक इसी मुद्दे को लेकर की गई थी और इसमें देशभर के करीब 62 बड़े अस्‍पतालों ने शिरकत की. मंत्रालय ने एमबीबीएस की सीट बढ़ाने और बाहर पढ़ाई करने जाने वाले स्टूडेंट के मद्देनजर यह कदम उठाया है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों से अपील की थी कि वे मेडिकल एजूकेशन में आएं.

केंद्र सरकार ने देश के प्रतिभाशाली स्‍टूडेंट्स को देश में ही मेडिकल एजूकेशन की अतिरिक्‍त सीटें उपलब्‍ध कराने की दिशा में तैयारियां की हैं. इसके साथ ही देश में मेडिकल एजूकेशन को अफोर्डेबल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में कोकिला बेन, सत्य साई, जसलोक, ब्रिज कैंडी, अपोलो जैसे अस्पताल शामिल हुए. जो अस्‍पताल मेडिकल एजूकेशन के क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाएंगे और मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, उन्‍हें जमीन उपलब्‍ध कराई जाएगी. उन्‍हें कठिन- जटिल प्रक्रिया या लंबे पेपर वर्क जैसे नियमों में ढील दी जाएगी.