मॉनसून 2022 : इस दिन से शुरू होगी मॉनसून की बारिश, वक्त से पहले केरल में दस्तक देंगे बादल

Like this content? Keep in touch through Facebook

भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मॉनसून 2022 (Monsoon 2022) आने का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के बाद निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट ने भी मॉनसून आने को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है और बताया है कि किस दिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South West Monsoon) की शुरुआत केरल से हो जाएगी. एजेंसी के मौसम विशेषज्ञों ने अपने अनुमान में कहा है कि इस साल केरल में प्री-मॉनसून बारिश (Pre-Monsoon Rain) व्यापक और शक्तिशाली होगी.

मौसम पूर्वानुमान और कृषि जोखिम समाधान एजेंसी ने शुक्रवार को 2022 के लिए अपना मॉनसून पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, ‘इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South West Monsoon 2022) की शुरुआत 26 मई 2022 को +/- 3 दिनों की मॉडल त्रुटि के साथ होने की संभावना है. मॉनसून की शुरुआत यह सामान्य तारीख से पहले होगी. 1961 से 2019 तक के आंकड़ों के आधार पर भारत में मॉनसून की शुरुआत की सामान्य तिथि 1 जून है.

स्काईमेट को उम्मीद है कि आगामी मॉनसून लंबे समय तक 98% (+/- 5% के त्रुटि मार्जिन के साथ) ‘सामान्य’ रहेगा. जून से सितंबर तक 4 महीने की औसत अवधि के लिए यह सामान्य या सामान्य से अधिक मॉनसून का लगातार चौथा वर्ष होगा.

एजेंसी का कहना है कि केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत मुख्य रूप से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में समुद्री परिस्थितियों द्वारा नियंत्रित होती है. हाल ही में आए आसनी चक्रवात ने मॉनसून की धारा को सामान्य से पहले बंगाल की खाड़ी में रोक दिया था.