ताइवान और गुआम पर मिसाइल हमले का अभ्यास कर रहा चीन: रिपोर्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

चीन की सेना ने मिसाइल हमले की तैयारी शुरू कर दी है. वह ताइवान  और गुआम पर हमले का अभ्‍यास कर रहा है. चीन ने अपने जहाज रोधी मिसाइल प्रशिक्षण में बड़े, वाहक आकार के लक्ष्‍यों को छोटे जहाजों और नौसैनिक स्‍टेशनों को लक्षित करते हुए अभ्‍यास शुरू कर दिया है. यह जानकारी सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्‍वीरों से मिली है. ताइपे के नौसेना विश्लेषक के अनुसार, वे झिंजियांग के दूरस्थ तकलामाकन में एक प्रशिक्षण शिविर दिखाते हैं. इसमें साफ जाहिर है कि एक नौसैनिक अड्डे में लंगर डाले एक नकली जहाज है ओर वह लक्ष्‍यों पर हमला कर रहा है. यह अभ्‍यास ऐसे लेआउट को तैयार कर किया जा रहा है, जैसा कि वास्‍तव में पूर्वोत्‍तर ताइवान और गुआम में बने हुए हैं.

हाल के उपग्रह से ली गई तस्‍वीरों से साफ पता चलता है कि चीन की सेना, विध्वंसक हथियार और डॉक सहित रेगिस्‍तान के किनारे पर बड़े पैमाने पर हमला बोलने की तैयारी में है. उसने भी लक्ष्‍य और सीमा के लिए तैयारी कर रखी है. यूएस नेवल इंस्‍टीट्यूट ( यूएसएनआई) समाचार साइट ने बताया है कि चीन कई तरह से हमले करने की तैयारी कर चुका है.

दरअसल चीन की सेना हमेशा से ही अमेरिका को जापान के पूर्व में रक्षा की दूसरी पंक्ति मानती है. इसमें गुआम मारियानास द्वीप श्रृंखला में सबसे महत्वपूर्ण आधार है. यूएस बी-1, बी-2 और बी-52 सामरिक बमवर्षक गुआम के एंडरसन वायु सेना बेस पर तैनात हैं. बी-2 और बी-52 सामरिक बमवर्षक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं.