नोकिया लुमिया 638 बिक्री के लिए जारी, जानिये इसमें क्या है खास

Like this content? Keep in touch through Facebook

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया स्मार्टफोन लुमिया 638 बिक्री के लिए जारी कर दिया है। इसकी खासियत है कि यह 4जी को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसके प्री ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। इसकी कीमत 8,299 रुपये है।

यह फोन सिंगल सिम फोन है और इसका 4.5 इंच का स्क्रीन क्लियरब्लैक है जिसमें चीजें अच्छी तरह से दिखाई देती हैं। यह लुमिया सीरीज के अन्य फोन की तरह विंडोज फोन है। इसमें रियर कैमरा तो है लेकिन फ्रंट कैमरा है ही नहीं। यह 18 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

ये है लुमिया 638 की खास बातें
इसका स्क्रीन- 4.5 इंच, 854×480 पिक्सल है, ओएस- विंडोज 8.1, प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वॉड कोर, रैम- 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड, कैमरा- 5एमपी ऑटो फोकस रियर, अन्य फीचर्स- 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, बैटरी- 1830 एमएएच इसकी कीमत- 8,299 रुपये