भारत पर भी हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा अलर्ट जारी : गृह मंत्रालय

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सिडनी और पाकिस्तान में हुए हमले के बाद गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क किया है। दरअसल, पेशावर हमले के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। भारत सरकार ने पूरा जनवरी महीना सभी राज्यों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, मंगलवार को सभी स्कूलों को सुरक्षा से जुड़े नियमों का सही तरह से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

इसके साथ ही स्कूल अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को इस बात की बेसिक ट्रेनिंग दिलवाएं कि अगर इस तरह का कोई हमला होता है, तो कैसे बचा जा सकता है।

गृहमंत्रालय ने राज्यों को सिमी के पांच भागे हुए समर्थकों के लिए आगाह किया है कि ये लोग लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन की मदद से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं इसलिए सभी राज्यों को मिलकर एक्शनेबल इंटेलिजेंस पर काम करने की जरूरत है।

राज्यों को कड़े शब्दों में कहा गया है कि जहां-जहां भीड़भाड़ रहती है, वहां अपनी ज्यादा मौजूदगी दिखाएं। संवेदनशील जगहों पर क्वीक रिएक्शन टीम तैनात करें और अपना असला भी रूटीन में चेक करवाते रहें।

गौरतलब है कि पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की। इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश छात्र हैं। हमले में 130 लोग घायल भी हुए हैं।