जापान में 7.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली व एनसीआर में भी भूकंप के झटके

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: जापान में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.9 मापी गई है। हालांकि अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 7.8 बताई है।

इसका केंद्र चिची शिमा के पश्चिम-उत्तर पश्चिम में बताया गया है। इस भूकंप से अभी तक किसी जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है। भूकंप से लोगों में दहशत है और हजारों लोग अपने घरों और ऑफिसों से निकलकर बाहर खुले में आ गए।

इसके अलावा आज ही नेपाल और भारत की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।