पाकिस्तान ने फिर तोड़ा युद्धविराम, पुंछ में फायरिंग

Like this content? Keep in touch through Facebook

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। रविवार रात से पाकिस्तान की ओर से पुंछ, बालाकोट और कृष्णा घाटी में फायरिंग हो रही है। फायरिंग पुंछ में भारतीय सेना के 6 पोस्टों पर की गई। आर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की है।

पुंछ में रातभर गोलीबारी होती रही। तंगधार में आतंकियों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आपको बता दें कि रविवार को सेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एलओसी के नजदीक घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

रविवार तड़के करीब 4.30 बजे कुछ आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से भारतीय सीमा के तंगधार सेक्टर में दाखिल हुए। जब उन्हें भारतीय सैनिकों ने चुनौती दी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और घर में छुप गए। घुसपैठियों को भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने भी दोपहर को मुठभेड़स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। टंगडार कस्बे के भीतर यह पहली मुठभेड़ है। इसने एलओसी पर सेना के सिक्योरिटी ग्रिड की मजबूती की पोल भी खोल कर रख दी है। सैन्य सूत्रों ने दावा किया है कि ये आतंकी रविवार को ही घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन संबंधित सूत्रों की मानें तो यह आतंकी उसी दल में शामिल थे, जिसने गत 25 मई को दर्शन पोस्ट के इलाके से घुसपैठ की थी। तब सात से 10 आतंकियों का दल मुठभेड़स्थल से आगे टंगडार की तरफ आने में कामयाब रहा था।

गौरतलब है कि कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों का यह घुसपैठ का दूसरी कोशिश है। गत 25 मई को आतंकी घुसपैठ के ऐसे ही प्रयास के तहत तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था।