बड़ा फैसला : अयोध्या में आतंकी हमले में 4 को उम्रकैद, जुर्माना भी लगाया

Like this content? Keep in touch through Facebook

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में अयोध्या में हुए आतंकी हमले में 4 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। चारों दोषियों को 40-40 हजार का जुर्माना भी देना होगा। इसके अलावा पांचवें आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया गया है।

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में चली सुनवाई में विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि आतंकवादी हमले के दौरान अरशद नामक एक आतंकी को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था। इस मामले में कुल 63 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए थे, जिसमें 14 पुलिसकर्मी थे।

5 जुलाई 2005 में हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी एवं कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे। इस मामले में पांच आरोपी डॉ. इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अजीज और फारूक जेल में बंद थे। पिछले 14 साल से मामले में सुनवाई और ट्रायल चल रहा था।