जानिये, कैसे 4G बना बिहार में चमकी बुखार की जड़, और 108 बच्चों की मौत का कारण

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की बड़ी वजह 4G है। इस बुखार से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने बड़ा ही विचित्र बयान दिया है। उनका कहना है कि चमकी बुखार की बड़ी वजह 4G है। 4G से उनका तात्पर्य गांव, गरीबी, गर्मी और गंदगी है।

सांसद का कहना है कि अति पिछड़े तबके के बच्चे इस बीमारी की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। उनका रहन-सहन काफी नीचे है। उल्लेखनीय है कि 400 के लगभग बच्चे चमकी बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

दूसरी ओर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पीड़ित परिवारों का विरोध झेलना पड़ा। गुस्साए लोगों ने नीतीश कुमार वापस जाओ, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए।