फिक्सिंग में फसा कुंद्रा

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

raj shilpaIPL सट्टेबाजी के शक में घिरे राजस्थान रॉयल्स के मालिक और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इस मामले में उनसे आज फिर पूछताछ हो सकती है । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी द्वारा किए गए दावों और टीम के स्वामित्व पैटर्न को जानने के लिए की गई। अब वह देश छोड़कर नहीं जा सकते । पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान कुंद्रा ने सट्टेबाजी करने की बात भी कबूल की है। अपने बिजनेसमैन दोस्त उमेश गोयनका के जरिए

सट्टेबाजी करने की बात सामने आने के बाद कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा स्पेशल सेल कुंद्रा के मोबाइल के तीन महीने के कॉल डीटेल्स खंगालने में जुटी हुई है।

 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीजर कुमार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि राज कुंद्रा अपने दोस्त गोयनका के माध्यम से सट्टेबाजी करता था। राज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस IPL में सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये हारने की बात स्वीकर की है। राज अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर ही सट्टा लगाता था। नीरज कुमार ने श्रीसंथ समेत 26 लोगों पर मकोका लगाने के सवाल पर कहा कि मकोका दिल्ली में भी लागू है और ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम करने वालों पर इसकी धाराएं लगाई जाती हैं।

राज कुंद्रा और गोयनका से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी के सामने बिठाकर सच का सामना कराया गया। सिद्धार्थ त्रिवेदी को सरकारी गवाह बनाकर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मैजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज कराया जा चुका है। बुधवार को उमेश गोयनका का बयान भी मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होते ही राज कुंद्रा प्रेशर में आ गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राज कुंद्रा सट्टेबाजी में थे लेकिन फिक्सिंग में नहीं। उनकी पूछताछ मूलत: सट्टेबाजी के सिलसिले में थी। कुंद्रा और गोयनका से पूछताछ सुबह तकरीबन 10 बजे शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। सूत्रों ने बताया कि गोयनका का नाम मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी का बयान दर्ज करने के दौरान आया। गोयनका के साथ कुंद्रा इस्पात कारोबार से जुड़ी कंपनी के मालिक हैं।

मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए बयान में सूत्रों ने बताया कि त्रिवेदी ने दावा किया कि गोयनका ने उनसे संपर्क किया था और अहमदाबाद में क्रिकेट पिच और टीम के बारे में डिटेल्स मांगा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंद्रा को फोन करके जांच अधिकारियों के सामने उपस्थित होने के लिए बुलाया गया। जांच अधिकारी राजस्थान रॉयल्स के स्वामित्व के विवरण के बारे में जानना चाहते थे। कुंद्रा ने पुलिस को बताया है कि होटेल में खिलाड़ियों से मिलने हर तरह के लोग आते रहते थे। राज कुंद्रा का कहना था कि सभी खिलाड़ी मेच्योर हैं। उन्हें सभी नियम बताए जाते हैं और वे खुद भी जानते हैं। BCCI के अनुबंध पत्र में सब कुछ साफ साफ लिखा होता है।

स्पेशल सेल ऑफिसरों के मुताबिकए अहमदाबाद निवासी उमेश गोयनका और राज कुंद्रा स्टील कारोबार में बिजनेस पार्टनर भी हैं। कुंद्राए उमेश को भी मैच देखने के लिए बुलाते थे। टीम के कई खिलाड़ियों से भी उमेश के रिलेशन थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उमेश ने IPL सीजन के दौरान एक मैदान की पिच तथा खिलाड़ियों की पोजिशन के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी। इसके अलावा उमेश ने यह भी पूछा था कि कौन सी टीम जीतेगी। इस खुलासे के बाद स्पेशल सेल ने उमेश गोयनका पर पूछताछ का शिकंजा कस दिया। सूत्रों के मुताबिक उमेश गोयनका के सामने सेल ने या तो सरकारी गवाह बनने या फिर गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने को कहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उसमें से राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुका अंकित चव्हाण को कोर्ट ने शादी के लिए अंतरिम जमानत दी थी जो आज समाप्त हो रही है। अंकित मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और आज ही वापस सरेंडर कर देंगे। इस मामले में श्रीसंत के मित्र अभिषेक शुक्ला को नियमित जमानत मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर एस श्रीसंत और 22 अन्य के खिलाफ मकोका के कठोर प्रावधान लगाए थे। स्पॉट फिक्सिंग के लिए आदेश माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के संगठन से आया था। इसके बाद दिल्ली की अदालत ने श्रीसंत, अजीत चंदीला और अन्य को 18 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।