जानिये, क्या है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे का सच

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस्तीफे की पेशकश की खबर के बाद अब कहा जा रहा है कि राहुल ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की।

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। अब वे कार्यसमिति की बैठक के अंत में अपने विचार रखेंगे। सुरजेवाला के मुताबिक राहुल के इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी है। हालांकि कार्यसमिति ने राहुल से इस्तीफा ना देने की अपील की।

जानिये, आखिर कहां हैं मोदी की जीत के शिल्पकार अरुण जेटली

CWC की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केवल राहुल गांधी ने ही मोदी को चुनौती दी। बैठक में सभी ने एक स्वर में राहुल से इस्तीफा नहीं देने की अपील की। हालांकि बैठक में राहुल के दफ्तर में काम करने वालों पर सवाल उठा। कहा गया कि ऑफिस के लोग राजनीतिक फैसले लेते हैं। यह भी आरोप लगा कि स्टाफ के लोग लेफ्ट की तरह काम करते हैं।

कार्यसमिति की बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह, चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद समेत अन्य दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हैं।