मिसाइल हमले के बाद खुमैनी बोले, अमेरिका के मुंह पर तमाचा

Like this content? Keep in touch through Facebook

तेहरान- ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि इस्लामिक गणराज्य द्वारा बुधवार को इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर मिसाइलें दागे जाने से अमेरिका के ‘चेहरे पर तमाचा’ लगा है।

अयातुल्ला अली खुमैनी ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में कहा कि मंगलवार रात चेहरे पर एक तमाचा लगा। इसके पहले उन्होंने संकल्प लिया था कि उस अमेरिकी ड्रोन हमले का बदला लिया जाएगा, जिसमें ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।

ईरान ने देर रात इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं। वॉशिंगटन और तेहरान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सर्वोच्च नेता ने कहा कि सुलेमानी की मौत के बाद महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि अब हमारा कर्तव्य क्या है?

उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण घटना हुई है। बदला लेने का सवाल एक अलग मुद्दा है। ईरानी नेता ने कहा कि इस रूप में सैन्य कार्रवाई उस मुद्दे के लिए पर्याप्त नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र में अमेरिका की भ्रष्ट उपस्थिति समाप्त होनी चाहिए।