नीतीश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे मांझी

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भूख हड़ताल पर हैं। मांझी अपने समर्थक नेताओं के साथ पटना स्थित गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर रहे हैं। वे वर्तमान नीतीश सरकार के फैसलों से आहत होकर उनके खिलाफ उपवास कर रहे हैं।

दरअसल जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद जैसे ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने, वैसे ही उन्होंने मांझी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में लिये गए 34 फैसलों को निरस्त कर दिया। उनके इस फैसले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने मोर्चे के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

आपको बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा निरस्त किये गए फैसलों में बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को साल में 13 महीने के वेतन भुगतान और होमगार्ड जवानों को तीन सौ रुपये की जगह चार सौ रुपये के दैनिक भुगतान के फैसले शामिल हैं।