नागालैंड के दीमापुर में पीटकर हत्या मामले में 18 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट-एसएमएस सेवाएं बंद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : नागालैंड के दीमापुर में रेप आरोपी की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रेप की घटना से आक्रोशि‍त भीड़ ने पिछले गुरुवार को जेल पर हमला करके आरोपी को बाहर निकाला और फिर सरेआम उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है। साथ ही राज्यर में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं कल शाम 6 बजे तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।

नागालैंड के आईजी(रेंज) वबांग जमीर ने बताया कि हम और लोगों की पहचान करने में जुटे हैं और हमें उम्मीईद है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी। उन्हों ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। कर्फ्यू जारी है और गाड़ियों अथवा लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।

वहीं हत्या के इस मामले में असम के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने कहा कि इस घटना की मोबाइल वीडियो क्लिपिंग के आधार पर गिरफ्तारियां की गई हैं। करीमगंज समेत असम के विभिन्न हिस्सों में पीटकर की गई हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें आई है और किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सख्त नजर रखी जा रही है।

बलात्कार के आरोपी सैयद फरीद खान के शव को शनिवार को उसके गृह शहर करीमगंज ले जाया गया जब नगालैंड के अधिकारियों ने इसे सुपूर्द किया। खान को दीमापुर में एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसे अगले दिन दीमापुर केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पांच मार्च को भीड़ ने जेल तोड़कर उसे बाहर निकाला और नंगा करके पीटाई की और पत्थरों से मारा और घसीटा। इसके कारण घायल होने से उसकी मौत हो गई।

खान के भाई जमालुद्दीन खान ने दावा किया कि उसके भाई को दुष्कर्म के मामले में फंसाया गया, क्योंकि आरोप लगाने वाली लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में संकेत मिला है कि कोई यौन प्रताड़ना नहीं हुई है।एक अनियंत्रित भीड़ ने गुरुवार को दीमापुर सेंट्रल जेल में घुस गई और फरीद खान को अपने कब्जे में ले लिया।

पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाले 35 वर्षीय सैयद फरीद खान पर एक 20 वर्षीय नागा महिला के साथ 23 और 24 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करने का आरोप था। पुलिस ने खान को 25 फरवरी को गिरफ्तार किया और निचली अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नागालैंड सरकार से दीमापुर में दुष्कर्म के आरोपी कैदी की खुलेआम हत्या करने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘राजनाथ सिंह ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग से बात की तथा उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा।