भारत में शुरू हुआ iphone SE 2020 का निर्माण

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन एस ई का निर्माण भारत में शुरू कर दिया है कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी थी कि अब आईफोन का निर्माण भारत में होगा। फोन का निर्माण बेंगलुरु में हो रहा है, ऐप्पल की मैन्युफैचरिंग पार्टनर कंपनी विस्ट्रॉन इसमें आईफोन निर्माण में मदद कर रही है। ऐप्पल के इस कदम से उसे भारत में 20 प्रतिशत इम्पोर्ट टैक्स में छूटम मिलेगी। भारत में आईफोन के निर्माण की पुष्टि करते हुए, Apple ने अपने एक बयान में कहा, “iPhone SE सबसे लोकप्रिय साइज में,  सबसे सस्ती कीमत पर सबसे शक्तिशाली चिप को पैक करता है और हम इसे अपने स्थानीय ग्राहकों के लिए भारत में बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

IPhone SE 2020 ऐप्पल के उन फोन्स में शामिल है जो भारत में असेंबल होंगे, ये फोन उस छोटी सूची में शामिल है। अब तक कंपनी iPhone 6S, iPhone 7, iPhone XR और  iPhone 11 को असेंबल कर चुकी है। Apple भारत में अपने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। इस साल की शुरुआत में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि भारत में विनिर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

कुक ने कहा था, “मुझे लगता है कि भारत लंबे समय के हिसाब से एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। ये कम समये के लिए एक चुनौतीपूर्ण बाजार है। लेकिन हम बहुत कुछ सीख रहे हैं। सीखना ही वहां के बाजारों की सेवा करने का एक उचित तरीका है और हम अपनी उस क्षमता को बढ़ा रहे हैं।” इस तरह का भारत में निर्माण हमारी चीन पर निर्भरता को कम करेगा. ऐप्पल ने वियतनाम जैसे देशों को अपने मैनिफैंक्चरिंग हब के रूप में चुना है।

Apple आगे भारत सरकार की PLI योजना का लाभ उठाने के बारे में सोच सकता  है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन ने भी स्कीम के लिए अप्लाई किया है।2021 के मध्य तक ऐप्पल भारत में आईफोन 12 के निर्माण की योजना भी बना रहा है। आईफोन 12 ऐप्पल का आने वाला अगला फोन है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है इसके अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती है कि आईफोन 12 का निर्माण बेंगलुरु में होगा और विस्ट्रोन कमपनी के साथ मिलकर इसे असेंबल किया जाएगा।