काबुल में इंडियन एंबेसी के पास ब्लास्ट, 80 की मौत, 350 घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : बुधवार को काबुल स्थित भारतीय दूतावास की इमारत के पास बड़ा धमाका किया गया। इस धमाके की वजह से दूतावास की खिड़कियां टूट गईं। इस धमाके में 80 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 350 लोग घायल हो गए हैं।

धमाके के बाद आसपास धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना बड़ा था। भारतीय दूतावास की इमारत के दरवाजों और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं, अफगानिस्तान में तालिबानी हमलों में बढ़ोत्तरी होती दिख रही है। कल ही राजधानी काबुल में नाटो गठबंधन सेना के काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया।

इसमें नौ लोग मारे गए और कम से कम 28 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह हमला काबुल के सबसे व्यस्त इलाके में नाटो सेना की बख्तरबंद गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियां तबाह हो गईं. काबुल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस हमले में नौ नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।