श्रीलंका संकट पर भारत की पहली प्रतिक्रिया, एस जयशंकर बोले- ‘हम हमेशा रहेंगे मददगार’

Like this content? Keep in touch through Facebook

श्रीलंका संकट पर भारत की ओर से पहली प्रतिक्रिया आयी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देश के लिए हमेशा मददगार रहे हैं और आगे भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि, इस वक्त वो परेशानी से जूझ रहे हैं इसलिए अभी हम थोड़ा से इंतजार करेंगे. 

श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोलने के बाद आंदोलनकारी जनता ने अब राष्ट्रपति भवन पर भी हमला बोल दिया है. भारी तादा में लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर जा पहुंचे हैं.

श्रीलंका में आंदोलनकारी जनता हिंसा पर उतर आयी है. प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन चला रहे हैं. आपको बता दें कि श्रीलंका की सिंहली भाषा में गामा गांव को कहा जाता है. इन प्रदर्शनकारियों ने एक टेंट लगाया है जहां से ये गाड़ियों के हार्न बजाकर नारे लगा रहे हैं.

श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण हालात बदतर हो गए हैं. सड़कों पर उतरी जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है और तोड़फोड़ की. वहीं, प्रदर्शनकारियों और श्रीलंका पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.