ठग सुकेश चंद्रशेखर की सेवा में जुटे थे तिहाड़ जेल के 82 कर्मी, सभी के खिलाफ EOW ने दर्ज किया केस

Like this content? Keep in touch through Facebook

मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में ठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल  में कैद कर रखा गया है. फिलहाल तिहाड़ जेल के अंदर किसी प्रकार की सजा भुगतने के बजाए ठग सुकेश चंद्रशेखर पूरी ऐश कर रहा है और आराम से रह रहा है.

दरअसल तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को ऐशोआराम उपलब्ध कराने के मामले में ईओडब्लू जांच कर रही है. ईओडब्लू ने तिहाड़ जेल के 82 कर्मियों के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर को मदद किए जाने को लेकर मामला भी दर्ज किया है. बता दें कि यह जांच ईओडब्लू ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुरू की थी. EOW ने अपनी जांच में बड़ा दावा करते हुए सभी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि ऐशोआराम के सामान उपलब्ध कराए जाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे.

EOW ने 82 कर्मचारियों को पाया गया दोषी 

EOW ने अपनी जांच के दौरान तिहाड़ जेल के जिन 82 अधिकारियों/कर्मचारियों को सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का दोषी पाया है. उनकी एक लिस्ट भी बना ली है. बता दें कि हाल ही में चंद्रशेखर को जेल के अंदर से एक लेटर बाहर भेजते पकड़ा था.

इस दौरान जेल के CCTV की रिकॉर्डिंग देखने से पता चला था कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपना पत्र जेल से बाहर भेजने के लिए एक नर्सिग स्टाफ के संविदा कर्मचारी का इस्तेमाल किया था. जिससे मिल कर सुकेश ने उसे कुछ पेपर दिए थे. सीसीटीवी रिकॉर्डिग में एक नर्सिग स्टाफ सुकेश चंद्रशेखर से कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था.