नेपाली रुपयों से सीमावर्ती भारतीय व्यापारी परेशान

Like this content? Keep in touch through Facebook

nepali-rupeeeसोनौली महराजगंज भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली सहित दर्जनों कस्बे में नेपाली रुपयों को लेकर भारतीय व्यापारी परेशान आखिर व्यापारी करे तो करे क्या ?

सोनौली नौतनवा ठूठीबारी भगवानपुर सहित दर्जनों एसे कई छोटे बड़े कस्बे है जहा प्रतिदिन हजारो की संख्या में नेपाल देश के लोग अपने जरूरत के समान खरीदने आते है जैसे कपड़ा खाद पदार्थ दवाई मोबाइल फ़ोन व अन्य कई घरेलू समानो को लेने नेपाल से भारतीय सीमावर्ती बाजारों में आते है । ताकि नई माडल अच्छी क्वालटी के समान नेपाल के मूल्य दर से भारत में सस्ते मूल्य दर में मिल जाते है।

 

पर नेपाली ग्राहक के दिए हुए नेपाली रूपये भारतीय व्यापारियों की उलझने बड़ा दे रही है । इसलिए की 160 रूपये नेपाली का 100 रूपये भारतीय होता है । लेकिन व्यापारियों को नेपाली रुपयों को भारतीय रुपये में एक्सचेंज करने के लिए 7 से 8 रूपये तक एक्सचेंज कर यानि बट्टा देना पड़ रहा है । फिर भी भारतीय रुपये आसानी से नहीं मिल पा रहे है । जिससे व्यापारियों को पैसे की लेन देन करने में काफी दिक्ते हो रहा है । और मजबूरन 168 रुपया नेपाली देकर 100 रुपया भारतीय लेना पड़ रहा है ।

जिस कारण सीमा पर व्यापारी नेपाली रूपये को लेकर काफी परेशान है । और कुछ व्यापारी तो नेपाली नोट ले ही बंद कर दिये है । अगर स्तिथि ऐसी रही तो भारत नेपाल की सदियों पुरानी मित्रता भाईचारे में खटास आ सकता है ।