सोनौली सीमा पर 5 किलो विदेशी चरस के साथ एक महिला गिरफ्तार

Like this content? Keep in touch through Facebook

sanauliसोनौली महराजगंज भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली के रोडबेज बस स्टैण्ड के नजदीक एस एस बी की जाच टीम ने पाँच लाख रूपये की विदेशी चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 7 बजे के लगभग में सोनौली एस एस बी को सूचना मिला की एक महिला नेपाल से भारी मात्र में चरस को लेकर सोनौली के रास्ते नौतनवा को जाने वाली है । उक्त बात की सुचना मिलते ही सोनौली एस एस बी के सहायक

कमान्डेंट पी चकमा ने जाच टीम के साथ रोडबेज बस स्टैण्ड के पास घेरा बंदी किया और एक संदिग्ध महिला को जब चेकिंग किया गया तो 8 पैकेट में रखा 5 किलो विदेशी चरस बरामद हुआ ।

पूछ ताछ के दौरान महिला ने अपना नाम निशा शाह उम्र 38 वर्ष निवासी ताजपुर थाना समस्तीपुर विहार बताया है जो कैरियर के रूप में कार्य करती है उक्त चरस नेपाल की राजधानी काठमांडू से लेकर आ रही थी जो नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास मनोज नामक व्यक्ति को देना था । जिसके लिए 1000 रूपये मिलने थे । पुलिस ने धारा 820 एनडीपी एस के तहत जेल भेज दिया । पकड़े गए चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत पाँच लाख रूपये बताया जा रहा है ।