एशियन गेम्स में भारतीय तीरंदाजों ने रचा इतिहास, आज जीते 4 पदक

Like this content? Keep in touch through Facebook

दक्षिसण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी का सिलसिला जारी है। भारत ने अब तक कुल 23 पदक जीते हैं, जिनमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस तरह टीम ने खेल प्रेमियों को खुश होने के कुछ और मौके दे दिए हैं। फिलहाल भारत मेडल तालिका में 11वें स्थान पर है। मेडल तालिका में चीन पहले और साउथ कोरिया दूसरे जबकि जापान तीसरे स्थान पर है।

तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और संदीप कुमार की भारतीय पुरुष तिकड़ी ने मेजबान देश पर 227-225 से करीबी जीत दर्ज की जिससे भारत ने आठ दिनों में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। शूटर जीतू राय ने प्रतियोगिता के पहले दिन गोल्ड जीता था।

आज करीबी मुकाबले में चोई योंग ही, मिन लि होंग और यांग यंग हो की साउथ कोरियाई टीम महज दो अंक से पिछड़कर गोल्ड गंवा बैठी। वहीं भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दबाव के बावजूद संयम बरतते हुए जीत दर्ज की। भारतीय पुरुष टीम ने 12 टैन्स से अंक हासिल किए जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम के 13 टैन्स रहे।

आज खेल गए महिला स्क्वॉश टीम के फाइनल में भारत की अनाका अलंकामोनी और दीपिका पल्लीकल मलयेशियाई चुनौती से पार नहीं पा सकीं। पहले मैच में अनाका को मलयेशिया की अनॉर्ल्ड डेलिया ओडेटी ने हराया। दूसरे मैच में भारत की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को एकबार फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड ने 11-7, 11-6, 11-3 से हरा दिया। इससे पहले निकोल ने महिलाओं के सिंगल्स मुकबाले के सेमीफाइनल में भी दीपिका को मात दी थी।

महिलाओं की टीम ने ईरान को हराकर ब्रॉन्ज जीता। त्रिशा देब, पूर्वशा शिंदे और सुरेखा ज्योति की भारतीय महिला टीम ने 224 का स्कोर बनाया जबकि ईरान की साकिनेह घसेमपुर, मरयम रंजबारसारी और शबनम सरलाक की तिकड़ी 217 अंक ही प्राप्त कर सकी। भारतीय और ईरानी तीरंदाजों ने गेयांग एशियाड तीरंदाजी फील्ड में समान नौ टैन्स बनाए। भारतीय महिला तीरंदाज इससे पहले सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से मामूली अंतर से 224-226 अंक से हार गई थी जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के लिए ईरान से प्ले ऑफ खेलना था।

तीरंदाजी के अलावा भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने भी आज सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में मलयेशिया से 0-2 से हारने के बाद भारतीय महिलाओं को स्क्वॉश का सिल्वर मेडल मिला। स्क्वॉश के सिंगल्स मुकाबलों में सौरभ घोषाल सिल्वर जबकि दीपिका पल्लीकल ने ब्रॉन्ज जीता था। इसके अलावा आज भारत ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुरुषों के 50मीटर 3 पोजिशंस की व्यक्तिगत स्पर्धा में चैन सिंह ने ब्रॉन्ज पर निशान साधा।