भारतीय सेना को हिमालय में 32 इंच लंबे पगमार्क मिले, येति के हो सकते हैं पगमार्क – अनुमान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय सेना को हिमालय में 32 इंच लंबे और 15 इंच चौड़े पगमार्क मिले हैं। माना जा रहा है कि ये हिममानव या येति के हो सकते हैं, जिनका जिक्र पौराणिक कथाओं में किया जाता रहा है। सेना की ओर से बर्फ पर पगमार्क की तस्वीरें सोमवार को ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गईं।

इंडियन आर्मी के मुताबिक, यह रहस्यमयी पद चिह्न 9 अप्रैल को सेना के दल को मकालु बेस कैंप के पास नजर आए थे। पहले भी मकालु-बरुन नेशनल पार्क में हिम मानव की मौजूदगी के दावे किए जा चुके हैं।

आर्मी के द्वारा तस्वीरें पोस्ट करने के बाद येति के अस्तित्व को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। यूजर्स ने सवाल उठाए कि कहीं यह प्रैंक तो नहीं। सिर्फ पैरों के निशान ही क्यों शेयर किए? कुछ लोगों ने कहा कि शायद भारतीय सेना का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस मुद्दे पर भाजपा नेता तरुण विजय ने कहा, हमें सेना पर गर्व है, लेकिन येति को रहस्यमी न कहा जाए, वे हिममानव हैं।

जानिये येति को लेकर अलग-अलग दावे
हिमालय में येति की मौजूदगी को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। कहा जाता है कि येति इंसान और वानर की तरह दिखते हैं, जो सामान्य मानव से काफी बड़े होते हैं। इन्हें हिमालय का असली निवासी माना जाता है। हालांकि, अभी तक येति की मौजूदगी के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं।