सीरिया पर हमले को बढ़ा समर्थन

Like this content? Keep in touch through Facebook

siriyaa 2अमेरिका और फ्रांस ने कहा है कि रासायनिक हथियारों के प्रयोग को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए अंतराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन बढ़ रहा है। यूरापियों यूनियन (EU) के विदेश मंत्रियों की बैठक में सीरिया राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सहमति बनने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार देशों की संख्या दो अंकों में पहुंच गई है।

हालांकि EU स्पष्ट रूप से सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का समर्थन नहीं किया है, लेकिन केरी ने कहा क वह EU द्वारा दिए बयान से बहुत उत्साहित है। EU ने शनिवार को सीरिया में 21 अगस्त को हुए रासायनिक हमले के लिए असद सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

हालांकि अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया पर हमले से पहले वहां रासायनिक हथियारों के प्रयोग को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट आने का इंतजार करने का अनुरोध किया है।