दिल्ली में पानी की कमी है लेकिन शराब की दुकानों की नहीं

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जगह- जगह शराब की दुकानो की भरमार है, यहाँ पीने का पानी भले ही न मिले लेकिन गला तर करने के लिए दारू की दुकान आपको बिना तलाश किये मिल जाएगी। दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानो को इस तरह लाइसेंस बांटे है कि जगह- जगह शराब बिक रही है, इतना ही नहीं इन दुकानो पर खुलेआम नियम कानूनो का उलंघ्घन हो भी रहा है।

मिंटो रोड के पास बनी गांधी मार्किट में भी आज यही हालत बने हुए है। पिछले दस पंद्रह दिनों से यहाँ के लोग इस मार्किट में खुली शराब की दुकान का विरोध कर रहे है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है।

जब हमारे पत्रकार ने यहाँ के पूर्व निगम पार्षद अनीता शर्मा यहाँ के शराब की दुकानों के बारे में पूछा तब उन्होंने बतया कि ये शराब का ठेका जब से खुला है यंहा के लोग परेशान है।

पिछले 28 तारीख को गांधी मार्किट में चौक के बीचो बीच शराब की दुकान खुल गयी। बस फिर क्या था यंहा उसी शाम पीने वालो ने यंहा मार्किट में ऊधम मचाना शुरू कर दिया। आस पास रहने वाले लोगो और दुकानदारो ने जब विरोध किया तो लड़ाई भी हुई। बस उस दिन से यहाँ के लोगो और दुकान मालिको में ठन गयी।

जब सुबह दुकान खुलती है तो लोग अपना काम धाम छोड़कर यहाँ धरने पर बैठ जाते है और पुरे दिन इस दुकान की शराब बिकने नहीं देते। यंहा के लोगो ने इसकी शिकायत दिल्ली सरकार, हेल्थ मिनिस्ट्री और DSIDC सब जगह की लेकिन अभी तक इस ठेके को न तो बंद ही किया गया है और न ही इसे कंही और शिफ्ट किया गया है।

यहाँ के एक दुकानदार प्रमोद मित्तल ने कहा कि, हम लोगो ने हर जगह लिखा है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई। यहाँ की स्थानीय निवासी शमीमा ने बतया कि हमें इन शराब की दुकानों के कारण बहुत परेशानी होती है।

यहाँ इन लोगो ने यह साफ़ कर दिया है कि कुछ भी हो जाये ठेका खुलने नही देंगे। अब देखना ये है की सरकार और प्रशाशन कब तक इस मामले में एक्शन लेता है?