जानिये, वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, मोबाइल से ऐसे करें पता

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 आने में कुछ ही महीने रह गए हैं। अपने पसंदीदा और योग्य उम्मीदवार या पार्टी को जीताने के लिए जनता चुनाव में मतदान करेंगी। साथ ही वोट डालना हमारा कानूनी अधिकार व नैतिक जिम्मेदारी भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि चुनाव में मतदान से पहले वोटर लिस्ट तैयार होती है, जिसमें आपका नाम होने पर ही आप वोट डाल सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पिछले चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में आपका नाम होता है, लेकिन अगले चुनाव की वोटर लिस्ट में कट जाता है। आप इस आसान तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

मोबाइल से ऐसे चेक करें वोटरलिस्ट में अपना नाम…
1. सबसे पहले मोबाइल के किसी भी ब्राउजर में राष्ट्रीय मतदाता सेवा की www.nvsp.in की वेबसाइट खोलें।
2. वेबसाइट पर बायीं तरफ Search का ऑप्शन होगा, जिसपर क्लिक करेंगे तो नई विंडो खुल जाएगी।
3. नई विंडो पर मतदाता सूची में नाम सर्च करने के दो ऑप्शन होंगे। पहले तरीके में नाम, पिता का नाम, राज्य, जन्म तिथि, विधानसभा क्षेत्र आदि की जानकारी देकर देखा जा सकता है, जबकि दूसरे तरीके में पहचान पत्र क्र. द्वारा सर्च किया जा सकता है।
4. आपको जो भी तरीका सुविधाजनक लगे, उसमें मांगी गई जानकारी भरकर इस बार की मतदाता सूची में अपना नाम देखा जा सकता है।


5. जानकारी भरने के बाद कोड डालकर Search पर क्लिक करें।
6. अब अगर आपका नाम मतदाता सूची में है तो स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
7. बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोग मैसेज भेजकर भी मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
8. इसके लिए उन्हें 56677 पर ELE (10 अंकों वाला मतदाता पहचान संख्या) लिखकर मैसेज भेजना होगा। यह मैसेज भेजने के 3 रुपये काटे जाएंगे।