होंडा की 5 नये मॉडल लॉन्च करने की तैयारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

hondaजापानी ऑटो दिग्गज होंडा मौजूदा फाइनैंशल इयर में अपने सेडान ‘अमेज’ की करीब 50,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बना रही है। अगले 3 साल में कंपनी देश में 5 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है ।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) जनेश्वर सेन का कहना है कि कंपनी हर महीने अमेज की 4,000-5,000 यूनिट ही मैन्युफैक्चर कर सकती है। दिल्ली में अमेज की कीमत 4.99 से 7.60 लाख रुपए है। इस अमेज का पेट्रोल वर्जन भी है।
यह कंपनी का देश में पहला डीजल मॉडल है।

हाल ही में HCIL ने यह बतया है कि वह अगले फाइनैंशल इयर की पहली छमाही तक अपनी कपैसिटी 2.4 लाख यूनिट के साथ दोगुनी करेगी। इसके लिए 2,500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। हालांकि होंडा ने यह फैसला मार्किट में लोगों की बढती मांड और पसंद को देखते हुए ही लिया है। उम्मीद है लोगों को भी होंडा के यह मॉडल पसंद भी आएंगे।