DREAM NEO : 74 Km माइलेज देगी होंडा की सबसे सस्ती नई बाइक

Like this content? Keep in touch through Facebook


Honda-logoजापानी ऑटो कंपनी होंडा ने बाज़ार में अपनी बाइक की मांगों को देखते हुए जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने आज एक नई बाइक ड्रीम नियो लॉन्च की है। खासतौर पर भातर के लिए विकसित यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत 43,150 रुपए है। होंडा का भारत में अपनी इस सस्ती ड्रीम नियो बाइक को लॉन्च करना होंडा को

 

भारतीय बाज़ार में बहुत मुनाफ़ा दे सकता है। यह कंपनी 100-110 cc वाली मोटरसाइकिल सेगमेंट में 150 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराना चाहती है।

 

कैटा मुरामत्सु ने कहा कि हमें होंडा कीक स्टमर डिमांड का भरोसा है। होंडा टू व्हीलर 2014 के वित्तीय वर्ष में 43 फीसदी की ग्रोथ देख रहा है और उसे उम्मीद है कि कंपनी 39.3 लाख यूनिट बेच लेगी। होंडा अपने आउटलेट्स बढ़ा रही है और 2013 के वित्तीय वर्ष के अंत तक 1,950 से इनकी संख्या बढ़ाकर 2,500 कर लेगी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ;भ्डैप्द्ध की अभी सबसे 110 cc की सबसे सस्ती डियो आ रही है,  जिसकी कीमत 44,718  रुपये है। ड्रीम सीरीज की बाइक में 110 cc का इंजन है और यह 74 Km/h का माइलेज देगी। HMSI के प्रेसीडेंट और सीईओ कैटा मुरामत्सु ने कहा ड्रीम नियो होंडी की एक बड़ी कामयाबी साबित होगी, जिससे वह अपने ग्राहकों के माध्यम से भारत की सड़कों पर अपनी बड़ी गाडियों कि उपस्थिति दर्ज करवाएगी जो कंपनी के लिए बाज़ार में उछाल देगी ।