होंडा अमेज ला रहा है 25 किमी एवरेज वाली डीजल कार

Like this content? Keep in touch through Facebook

honda-amaze-picturesजापान की कार कंपनी होंडा मोटर ने अपनी पहली डीज़ल सेडान कार अमेज लॉन्च कर दी है। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के डीजल वैरिएंट की शुरूअती कीमत महज 5.99 लाख रुपये है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। होंडा को पहले 11 दिनों में अमेज के लिए 6,000 बुकिंग मिली हैं। इसके कारण कार का वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 महीने से ज्यादा हो गया है। कम कीमत में बेहतर कार मिलने के कारण भारतीय बाजार में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं, डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

अमेज होंडा की पहली डीजल कार है। होंडा का कहना है कि यह एक लीटर फ्यूल में 25.8 किलोमीटर का माइलेज देगी। कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा अमेज का डीजल वैरिएंटठ 23 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर की इंजन क्षमता कार को 85 से 90 बीएचपी की दमदार शक्ति प्रदान करेगा। होंडा पिछले वर्षो से भारतीय बाजार में लगातार कारों की बिक्री कर रही है। लेकिन होंडा की सिटी सिडान और ब्रायो हैचबैक ही सबसे ज्‍यादा सफल कार रही है।

होंडा का कहना है कि होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एच कानायामा ने कहा, ‘अमेज को भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिवेलप किया गया है। यहां होंडा की डीजल गाड़ी की लंबे समय से मांग हो रही थी। यह हमारी ओर से उसका जवाब है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलना चाहिए।’ पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत अभी 20-22 फीसदी कम है।

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में देश में अपनी पहली डीजल कार अमेज को पेश किया था। होंडा की इस मिड लेवल सिडान कार अमेज ने भारतीय सड़क पर उतरते ही अमेजिंग रिस्‍पांश दिया है। जी हां, लॉन्‍च होने के महज तीन सप्‍ताह के भीतर ही कुल 22,000 होंडा अमेज कारों की बुकिंग हो चुकी है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि भारी मात्रा में ग्राहक की इस शानदार कार का टेस्‍ट ड्राइव ले रहें हैं।

ग्राहकों के इतने जबरजस्‍त रिस्‍पांश के कारण होंड के डीलरों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि होंड अमेज कंपनी की तरफ से पेश की गई पहली डीजल कार है वहीं एक अर्से से देश के ग्राहकों को होंडा की डीजल कार का इंतजार था, अब चुकी होंडा अमेज बाजार में आ चुकी है तो इसे भारी रिस्‍पांश मिलना लाजमी है। गौरतलब हो कि कंपनी ने अपनी इस पहली डीजल कार को बेहद की आकर्षक बजट के साथ उतारा है।

इन दोनों कारों के बाद होंडा की बेहतरीन डीजल अमेज ने अमेजिंग रिस्‍पांश दिया है। भारतीय बाजार में होंडा अमेज के सफलता से कंपनी काफी उत्‍साहीत है। इसी क्रम में कंपनी भारतीय बाजार में और भी डीजल कारें पेश करने की सोच रही है। अमेज की जबरजस्‍त बुकिंग के कारण कंपनी अपने अमेज की उत्‍पादन क्षमता में भी विस्‍तार करने की सोच रही है।

होंडा मोटर इस कार से इंडियन कार मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। अभी इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर का दबदबा है। अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की इस सेगमेंट की लीडर डिजायर से होगा।