ब्लैकबेरी पेश कर रहा है Q5 एक सस्ता स्मार्टफोन

Like this content? Keep in touch through Facebook

blackberry Q5 orange ब्लैकबेरी ने कम कीमत वाला Q5 फोन लान्च किया है। इस फोन की 3.1 इंच की टचस्क्रीन है। इसके क्वर्टी कीपैड हैं। इस फोन में 2 जीबी रैम और 8 जीबी फ्लैश मैमरी होगी। यह फोन जुलाई से यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया, मिडल ईस्ट और अफ्रीका के चुने गए देशों में मिलेगा। Q5 में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह जनवरी में लॉन्च किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 पर चलेगा। ब्लैकबेरी Q5 गुलाबी, लाल, सफेद और काले रंग में मिलेगा। ब्लैकबेरी ने अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत काफी कम रहेगी।

फ्लोरिडा के आरलांडो में इस नए फोन की लॉन्चिंग के वक्‍त कंपनी ने कीमत का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन कंपनी इसे एंट्री लेवल का स्‍मार्टफोन बता रही है। चूंकि इस वक्‍त बाजार में ब्‍लैकबेरी का सबसे फोन करीब 10 हजार रुपये में मिलता है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए फोन की कीमत इससे भी कम होगी। (नए मॉडल की खूबियां जानने और तस्‍वीरें देखने के लिए आगे के स्‍लाइड्स पर क्लिक करें) । कंपनी ने ब्‍लैकबेरी मैंसेजर (BBM) ऐप को अब गूगल के एंड्रॉयड और एप्‍पल के iOS ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर भी डाउनलोड करने की पेशकश की है। 

कंपनी का कहना है कि वह शुरू में टेक्‍स्‍ट, फोटो मैसेज और ग्रुप शेयरिंग फंक्‍शन को इन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर उपलब्‍ध कराएगी। यह सुविधा जल्‍द ही शुरु होगी। इस साल के आखिर तक स्‍क्रीन शेयरिंग, वॉयस और वीडियो कॉल्‍स भी इस सुविधा में शामिल हो जएंगे। ब्‍लैकबेरी का यह कदम स्‍काइप, व्हाट्सऐप और अन्‍य प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 

इस फोन में पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कंपनी के मुताबिक ब्लैकबेरी टाइम शिफ्ट मोड के जरिए आप परफेक्ट शॉट ले पाएंगे। ब्लैकबेरी स्टोरीमेकर के जरिए आप फोटो, विडियो और म्यूज़िक को जोड़कर मूवी बना सकते हैं। आप अपने ब्लैकबेरी मेसेंजर चैट पर विडियो चैट कर सकेंगे। आप अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं, भले ही आपने कैमरा ऑन कर रखा हो या ब्राउज़र खोल रखा हो। ब्लैकबेरी हब के जरिए आपके सारे मेसेज और सोशल कॉनवरसेशन केवल एक स्वाइप पर मिलेंगे।

कंपनी का यह कहना है कि एप्‍पल के आई फोन और गूगल के सॉफ्टवेयर से चलने वाले एंड्रॉयड फोन की वजह से ब्‍लैकबेरी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने ब्‍लैकबेरी Q5 मॉडल लॉन्‍च करने का फैसला किया है।