मूसेवाला के मर्डर का हरियाणा कनेक्शन! फतेहाबाद से पकड़े गए दो संदिग्ध

Like this content? Keep in touch through Facebook

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में कई राज्यों की जेल में बंद गैंगस्टर्स से पूछताछ हो रही है. इस बीच मूसेवाला के मर्डर का हरियाणा (Haryana) कनेक्शन सामने आता दिख रहा है. दरअसल पंजाब के मोगा (Moga) जिले की पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों संदिग्धों का कनेक्शन एक गाड़ी से बताया जा रहा है.

मूसेवाला के मर्डर का हरियाणा कनेक्शन!

मोगा की पुलिस ने जिन आरोपियों को उठाया है वो फतेहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आदतन अपराधी हैं जिन पर कई पुराने मामले भी दर्ज हैं. इनसे पूछताछ के साथ ही पुलिस अब कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

कई प्रदेशों में बंद गैंगस्टर्स से पूछताछ

बताते चलें कि इस बीच दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सिद्धू मूसेवाला केस में तिहाड़ जेल में बंद राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा से कई घंटे तक पूछताछ की है. आपको बता दें कि संपत नेहरा आज सुबह ही पंजाब से दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचा है. नेहरा लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी आदमी है जिसने बिश्नोई के कहने पर मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.

जेल में खबर मिल गई थी कि काम हो गया’

सूत्रों के मुताबिक संपत ने पुलिस को बताया की उसे जेल में ही ये जानकारी मिल गई थी कि काम हो गया है. मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स का पता लगाने के लिए नेहरा से पूछताछ की गई थी.