Covid Update: देश में फिर बढ़ रहा कोरोना! तीन महीने बाद आए इतने मामले

Like this content? Keep in touch through Facebook

देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,041 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई. कल के मुकाबले कोरोना मामलों में 8.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना मामलों में 8.8 फीसदी का इजाफा

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 21,177 हो गए हैं. बीते गुरुवार को कोराना के 3,712 नए मामले सामने आए थे. कल की मुकाबले आज कोरोना के 329 केस ज्यादा आए हैं. यानी कल के मुकाबले आज कोरोना मामलों में 8.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,68,585 हो गई है.

ऐसे बढ़े कोरोना केस

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

दिल्ली में ये है कोरोना की स्थिति

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 1.85 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,07,637 हो गई है, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 26,212 पर पहुंच गई.