15 हत्याओं के खूंखार आरोपी को ATS की 4 महिला पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने शनिवार को बोटाड के घने जंगलों से अल्लारखा जुसब नामक एक खूंखार आरोपी को पकड़ा। इस खतरनाक अपराधी पर 15 हत्याओं समेत कई मामले दर्ज हैं। इस खतरनाक काम को ATS टीम की 4 महिला अधिकारियों ने अंजाम दिया।

गुजरा ATS टीम की 4 महिला अधिकारियों ने बहादुरी की मिसाल कायम रखते हुए जूनागढ़ के घने जंगल से इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

खबरों के मुताबिक ये लूट, हत्या, फिरौती लैंड ग्रेबिंग और चोरी के करीब 23 गुनाहों में शामिल खतरनाक अपराधी है। अल्लारखा जुसब जूनागढ़ के लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

खबरों के अनुसार जूनागढ़ जिले का रहने वाला जूसब पिछले साल जून में पैरोल पे छूटा था और उसके बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद भी उसने हत्या जैसे गंभीर अपराधों को किया।

पुलिस को उसे पकड़ने में मुश्किलें इसलिए आ रही थीं, क्योंकि वह अपने अपराधों को कर जंगलों में छुप जाता था। बाद में ये मामला एटीएस को सौंपा गया जिसे इस महिला टीम ने बहादुरीपूर्वक अंजाम दिया।