नामांकन रद्द होने के मामले में तेजबहादुर यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के बैनर तले बनारस में मोदी को चुनौती देने उतरे BSF के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने अपना नामांकन रद्द होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग के नामांकन रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में यादव ने मांग की है कि आयोग के फैसले को रद्द किया जाए। तेजबहादुर बीएसएफ के बर्खास्त जवान हैं और चुनाव आयोग ने तकनीकी आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया था।

गौरतलब है कि तेजबहादुर ने मोदी के सामने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था, लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने अपनी अधिकृत उम्मीदवार शालिनी यादव को बैठाकर तेजबहादुर को अपना ‍अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। बाद में चुनाव आयोग ने यादव का नामांकन रद्द कर दिया था।