समंदर में उतरा भारत का नया प्रहरी INS इंफाल, जानिये इसकी खासियत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने शनिवार को यहां मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत ‘इंफाल’ को जलावतरित किया। ‘प्रोजेक्ट 15बी के तहत तीसरे पोत इंफाल को दोपहर 12:20 बजे सफलतापूर्वक जलावतरित किया गया। इस मौके पर मौजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के कर्मियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और तालियां बजाई।

पोत के जलावतरण के अवसर पर नौसेना की परंपरा का पालन करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी और नौसेना पत्नी कल्याण संगठन की प्रमुख रीना लांबा ने पोत के एक हिस्से पर नारियल फोड़ा।

इस मौके पर एडमिरल लांबा ने कहा, ”एमडीएल, भारतीय नौसेना, डीआरडीओ, ओएफबी, बीईएल, अन्य सार्वजनिक उद्यमों और निजी उद्योग की तालमेल वाली साझेदारी सुनिश्चित कर रही है कि बल का स्तर ऐसा बनाया जाए कि भारत के राष्ट्रीय सामरिक उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।” एडमिरल लांबा ने पोत के निर्माण में शामिल पूरी टीम को बधाई दी।