जानिये, टीम इंडिया के पूर्व कोच चैपल ने विराट कोहली के लिए कह दी ये बड़ी बात

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उनकी तारीफ में चैपल ने बहुत ही बड़ी बात कही है। 

बता दें कि टीम इंडिया के कोच रहते समय चैपल का सुखद अनुभव भारत में कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उन्होंने कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की है। दरअसल, हाल ही में बेंगलुरु में फ्रेंड्स टेक्सटाइल वर्कशॉप एटेंड करने के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और लीडरशिप स्कील को लेकर बातचीत की ओर उन्हें जमकर सराहा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान कोहली टेस्ट व वन-डे दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज। वह ट्रेंट ब्रीज में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत के दूसरे सबसे सफलतम कप्तान बन गए हैं। उन्होंने खुद को बेहतरीन बल्लेबाज और एक सफल कप्तान होने का सबूत पेश किया।

70 वर्षीय चैपल ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली ने खुद को साबित किया है कि वह एक सफलतम बल्लेबाज हैं। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रीज में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहली पारी में उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी (159 रन) की।
याद हो कि ऐसा नहीं है कि विराट की तारीफ कोई रिटायर क्रिकेटर पहली बार कर रही हो। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

बता दें कि विराट इंग्लैंड दौरे पर मैजूदा सीरीज के 6 पारियों में 440 रन बना लिए हैं। उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट में 200-200 रन बनाए, जबकि दूसरे टेस्ट में उनका फॉर्म थोड़ा खराब रहा और मात्र दोनों पारियों में मात्र 40 रन ही बना पाए। वह टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ रिकी पोंटिग और डॉन ब्रैडमैन से ही पीछे हैं। बता दें कि चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउछहैंप्टन में खेला जाएगा।