अब आपके घर पहुंचेगा सस्ता सिलेंडर, उपभोक्ताओं को देना पड़ेगा सिर्फ 500 रुपये

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : महंगे हुए गैस सिलेंडर  की मार झेल रहे गरीबों के घर पर रियायती सिलेंडर पहुंचाने की तैयारी हो रही है। ऐसा होने पर देश में उज्ज्वला योजना के पांच करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

दरअसल, सब्सिडी के बैंक खाते में जाने का इंतजार न करते हुए उन्हें सीधे छूट प्रदान कर सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।इंडियन ऑयल के सूत्रों के मुताबिक उक्त योजना जनवरी 2019 से लागू की जा सकती है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बाद दूसरे चरण में पुरानी व्यवस्था के तहत ही सभी उपभोक्ताओं को घर पर सब्सिडी के साथ सिलेंडर दिया जा सकता है।

आंकड़े गवाह हैं कि जिन्हें बिना सिक्योरिटी के सिलेंडर दिए गए, उन्होंने वर्ष में चार से ज्यादा की खपत नहीं की। इसका सीधा मतलब है कि प्रतिमाह बढ़ती कीमतों से एक हजार रुपये के करीब पहुंचे सिलेंडर को खरीदने की क्षमता इन गरीबों में नहीं थी। इससे उज्ज्वला योजना के बंद होने की नौबत आ गई।

अब जवाबदेह लोगों ने मामले की सुध ली है। इसी क्रम में सरकार ने ऑयल कंपनियों से सिलेंडर वितरण और सब्सिडी को लेकर सुझाव मांगे। योजना के तहत उपभोक्ताओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा, सब्सिडी ऑयल कंपनियों के खाते में सीधे जाएगी। उम्मीद है कि दूसरे चरण में यह व्यवस्था सभी उपभोक्ताओं के लिए लागू हो सकती है।