JDU के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री भीम सिंह BJP में शामिल

Like this content? Keep in touch through Facebook

JDU के पूर्व नेता और नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके भीम सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ज्वाइन करते ही भीम सिंह ने नीतीश पर आरोप लगाया कि उन्होंने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ चुनावी फायदे के लिए धोखा किया है।

बीजेपी के सीनियर नेता अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, सुशील मोदी व मंगल पांडे की मौजूदगी में भीम सिंह नई पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि भीम सिंह का बीजेपी में शामिल होना इस बात का सबूत है कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग नीतीश कुमार के खिलाफ हो रहे हैं।

भीम सिंह JDU के उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्होंने फरवरी में जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था।

भीम सिंह ने साल 2013 में बिहार के 5 सैनिकों के सीमा पर शहीद होने पर विवादास्पद टिप्पणी करके सियासी हंगामा खड़ा कर दिया था। तब उन्होंने कहा था, ‘सैनिक तो मरने के लिए ही होते हैं।