दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, उत्तर भारत भी हिला

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा श्रीनगर और उत्तर भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2.45 बजे महसूस किया गया। जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

कहां था भूकंप का केंद्र?
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में था। इसकी तीव्रता 7.7 थी।

भूकंप का असर
– दिल्ली में मेट्रो सर्विस रोकी गई।
– दिल्ली में कई इमारतें खाली कराई गईं।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।