दिल्ली में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना स्थित तीन गोदामों में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा कि शनिवार शाम बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में तीन गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब लगी जो बढ़ती चली गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गोदाम में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।