जानिए, कैसे छुट्टी के लिए 7वीं की छात्रा ने एक मासूम को मारा चाकू

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तर प्रदेश,लखनऊ : गुरुग्राम के रेयान के बाद अब UP के ब्राइटलैंड स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने कक्षा एक के बच्चे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CM योगी आदित्यनाथ खुद बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे।

इस घटना पर  एसएसपी ने मीडिया से कहा कि स्कूल के प्रिसिंपल रचित मानस को साक्ष्य छुपाने और पुलिस को सूचना न देने के मामले में गिरफ्तार किया गया। छात्र ऋतिक के हाथ में आरोपित छात्रा के बाल मिले हैं जो फॉरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए। इसके साथ ही आरोपित छात्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऋतिक के पिता स्कूल प्रशासन को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

इस मामले में 7वीं की आरोपी छात्रा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में छुट्टी करना चाहती थी। इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी छात्रा ने बताया कि वह स्कूल में छुट्टी कराना चाहती थी। इसलिए प्रिंसिपल से मिलने के बहाने छात्र को टॉयलेट में ले गई। वहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे चाकुओं से गोद दिया। फिर टॉयलेट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित की आवाज सुनी।

पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया, ‘स्कूल में प्रेयर होने जा रहा था। मैंने क्लास में अपना बैग रखा और प्रेयर में जाने लगा। तभी दीदी मुझे जबरदस्ती घसीटकर टॉयलेट में ले गई। मुझे चाकू मारते हुए वह कह रही थी कि तुम को जान से मार दूंगी। जबतक तुम मरोगे नहीं, स्कूल में छुट्टी कैसे होगी।’

उधर स्कूल प्रबंधन ने भी इस मामले में अपनी सफाई दी है। ब्राइटलैंड कॉलेज प्रबंधक रीना मानस ने कहा कि बच्चा ऋतिक एकदम ठीक है। आरोपी लड़की को पकड़ लिया गया है। बच्चे के मां-बाप ब्राइटलैंड स्कूल की प्रबंधक रीना मानस और प्रिंसिपल रचित मानस को दोषी नहीं मान रहे हैं। इतने सारे अभिभावक में से गिनती के 30-40 अभिभावक ही शिकायत कर रहे हैं। सिर्फ इनको ही टीवी पर दिखाया जा रहा है। जो अभिभावक स्कूल के पक्ष में बात कर रहे , उनकी बात किसी चैनल में नहीं दिखाई जा रही है। कॉलेज के प्रबंधन की मदद से ही आज पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया है। इससे साफ साबित होता है की प्रबंधन ने पूरी जिम्मेदारी दिखाई है।