सीरिया में विद्रोहियों और सैन्यबलों के बीच भीषण संघर्ष, 35 की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

सीरिया के उत्तर पश्चिम हिस्से में अल कायदा से संबद्ध नुसरा फ्रंट और अन्य सीरियाई विद्रोही गुटों के सदस्यों ने सोमवार को सेना की चौकियों, पुलिस मुख्यालयों और गवर्नर के कार्यालय पर हमला किया और दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक चले संघर्ष में सैनिकों एवं विद्रोहियों समेत 35 लोगों की मौत हो गई।

सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी मीडिया ने खबर दी कि सारे हमले इदलिब में हुए। यह शहर सीरिया सरकार के नियंत्रण में है और वह इदलिब प्रांत की राजधानी है।

यह हमला दो साल पहले इदलिब के आसपास के शहरों और गांवों पर हुए सीरियाई विद्रोहियों के नियंत्रण के बाद से सबसे गंभीर हमला था।