मुंडका अग्निकांड के शिकार हुए कई और लोगों के क्षत-विक्षत हालत में मिले शव

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई द‍िल्‍ली : वेस्‍ट द‍िल्‍ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास कल शुक्रवार को हुए भीषण अग्‍न‍िकांड में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 60 से ज्‍यादा लोग आग में घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे पर देश के राष्‍ट्रृपत‍ि, पीएम, गृह मंत्री, द‍िल्‍ली सीएम अरव‍िंद केजरीवाल और ड‍िप्‍टी सीएम व द‍िल्‍ली के गृह मंत्री सभी ने गहरी शोक संवेदना और दु:ख जताया है. पीएम राहत कोष से मृतकों के पर‍िजनों को 2-2 लाख और द‍िल्‍ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान क‍िया गया है. घायलों को भी 50-50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान क‍िया है.

उधर, द‍िल्‍ली फायर सर्व‍िसेज के न‍िदेशक अतुल गर्ग का इस हादसे पर कहना है कि हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा था और काम में 125 लोगों को लगाया गया. द‍िल्‍ली फायर सर्व‍िस के जवानों ने रात को तक 27 शव न‍िकाले. वहीं, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये 2-3 शव और होंगे. कुल मृतकों की संख्या 29-30 होने का अनुमान है.

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल भी आज घटनास्‍थल पर पहुंचे. उन्‍होंने मीड‍िया से बातचीत के दौरान घटना पर बेहद दु:ख जताया और कहा क‍ि घटना में बॉडी काफी क्षत विक्षत हो गई हैं. पहचान नहीं हो रही है. एफएसएल के जरिए डीएनए की जांच करेंगे, ताकि पता चले कि किसकी बॉडी किस परिवार की है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे.

दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दिये है. घटना में जिनकी डेथ हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में जो भी दोषी हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. मैं अभी आधिकारिक तौर पर कहने की स्थिति में नहीं हूं। जब तक डीएनए की जांच नहीं हो जाती. मजिस्ट्रेट जांच के बाद नतीजे आएंगे. यदि कोई ऑफिसर, कोई एजेंसी जिम्मेदार होगी, तभी निर्णय लेंगे. किसी को भी नहीं बक्शेंगे. एक बार जांच के नतीजे आ जाएं.