Chhattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया क्लास 10 और 12 का रिजल्ट, यहां करें चेक

Like this content? Keep in touch through Facebook

CGBSE Class 10, 12 Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वह बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

​इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. CGBSE कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च, 2022 तक और छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा के नतीजे जारी किए. रायगढ़ की सुमन पटेल ने CGBSE कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 छात्रों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी प्रदान की जाएगी.

CGBSE Class 10, 12 Result 2022: इस प्रकार छात्र चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होम पेज पर छात्र वर्ग के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

4.सबमिट करने के बाद सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

5.अब विद्यार्थी रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

6.अंत में छात्र इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.