डीडीए से संबंधित अब ओंनलाइन सुझाव दिये जाएंगे

Like this content? Keep in touch through Facebook

DDA Logo12021 मास्टर प्लान के दौरान बाद में आए सुझावों पर भी गौर किया जा रहा है। साथ ही हर सुक्षाव को यूनीक नंबर दिया जाएगा, जिससे पता चल सकेगा कि किस सुझाव को माना गया और किस सुझाव को नहीं।

डीडीए अधिकारी का यह कहना है कि मास्टर प्लान रिव्यू में तय तारीख तक करीब 4000 सुझााव आए थे। लेकन इसके बाद भी लोगों ने सुझाव भेजना जारी रखा। बाद में करीब 300 और सुझाव आए। बाद में आए सुझावों को भी हमने रिव्यू में शामिल किया है। मैनेजमेंट एक्शन ग्रुप इन सुझावों पर भी गौर करेगा। साथ ही रिव्यू में आपने जो सुझाव दिया था उसका क्या हुआ इसका पता भी चलेगा।

डीडीए अधिकारी ने बताया कि आपके सुझावा पर क्या एक्शन हुआ, किस कमिटी ने उस पर क्या कहा और क्या सुझााव माना गया, इस सब की जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। इसके लिए मास्टर प्लान 2021 रिव्यू मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिस पर जल्द ही काम हो शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मास्टा प्लान 2021 में तय किया गया था कि पांच साल के अंतराल पर रिव्यू होगा, ताकि बदलती जरूरतों के हिसाब से इसे बदल सके। इस साल रिव्यू किया जा रहा है। अब इसके बाद 2017 में रिव्यू किया जाएगा। सुझावों को मैनेज करने के लिए एक इंटीग्रटेड सिस्टम की जरूरत है। इसलिए मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

अब देखना यह है कि यह ओंनलाइन सुझाव लोगों के लिए कितना सुविधाजनक साबित होता है।