सीबीएसई ने किया स्कूलों में जेंडर स्डडीज का कोर्स शूरू करने का फैसला

Like this content? Keep in touch through Facebook

cbse2013 – 2014 के सेशन में सीबीएसई ने हयूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज नाम का नया कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। यह नया इलेक्टिव कोर्स 11 वीं और 12वीं कक्षा के लिए होगा। पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार इस वर्ष लगभग 50 स्कूलों में यह कोर्स चलाया जाएगा।

विद्यार्थी तीन और इलेक्टिव सब्जेक्ट के साथ इस कोर्स को ले सकते हैं। कोर्स में थ्योरी का पेपर 70 और 30 माकर्स का प्रोजेक्ट होगा। इसके लिए स्कूलों को 20 मार्च तक आवेदन करना होगा। सीबीएसई के मुताबिक इस कोर्स में विद्यार्थियों को हयूमन राइट्स के तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और प्रतिक्रिया को देखते हुए ही आने वाले वर्ष में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि बोर्ड यह चाहता है कि देश के हर स्कूल में हयूमन राइट्स का यह कोर्स शुरू हो जाए।