सिलेन्डर फटने से 1 ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

bihar-cylinder-blastबिहार के सितामढ़ी के पुपुरी अनुमण्डल अन्तर्गत चोरौता गांव के उतरी पंचायत मे गैस सिलेन्डर फटने से एक ही परीवार के चार लोगों कि मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चोरौता गांव निवासी रंजन कुमार दत्त के घर गैस रीसाव कर आग लग फट गई जिससे उनकी 65 वर्षीय माँ शांति देवी, 25 वर्षीय पत्नि सोनी देवी, 5 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार, 3 वर्षीय पुत्री किर्ती कुमारी जल कर मर गई। घटना रात के तीन बजे की बतायी जा रही है। यह घटना आस पास के लोगों के अन्तरआत्मा को झकझोर कर रख दिया।

 

आस पास के लोग जब दरवाजा तोड़ अन्दर पहुंचे तो अन्दर की स्थिति देख लोगों के रोंगटे खडे़ हो गये । रंजन कुमार दत्त और उसका छोटा भाई दिल्ली में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था अन्दर लोगों ने एक छोटा और एक बड़ा सिलेंडर तथा मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती पाया। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि गैस रीसाव से अगरबत्ती से आग पकड़ लिया होगा विस्फोट इतना तगड़ा था कि घर की छत भी उड़ गई ह। खबर मिलते ही पुपुरी एस.डी.ओ. उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजकुमार सिंहा, सी.ओ.सुनिल सिंह पहुंच दाह संस्कार हेतु 6000 रूपये, सी.ओ.ने 4200 रूपये तथा प्रमुख ध्रव मांझी ने 5100 रूपये कि सहायता राशि दी है।