सुशासन की सरकार में हत्याओं का सिलसिला और अपराध का बढ़ता ग्राफ

Like this content? Keep in touch through Facebook

bihar-crimeबिहार में अपराधियों पर अंकुस लगाने में पुलिस प्रसाशन विफल साबीत हो रही सुसासन का ढ़ोल पिटने वाली सरकार में आमजन अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। यहाँ दिन दहारे अपराधी हत्या कर रहे हैं। पश्चिमी चम्पारण में अपराधियों ने एक ही दिन में दो हत्या कर पुलिस को फिर खुली चुनौती दे दी है।

अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने जहां नौतन में एक पैक्स अध्यक्ष की गोली मार हत्या कर दी वहीं स्टेशन रोड़ में एक कबाड़ व्यवसायी को गोली मार मौत के घाट उतार दिया । घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नौतन प्रखण्ड के मंगलपुर कला गांव के पैक्स अध्यक्ष मधुरेन्द्र पाण्डेय रात्री में खाना खाकर सोने जा रहे थे कि कुछ लोग बुलाकर ले गये परीजनों ने समझा कि किसी काम से गांव में गए होंगे पर रात को नहीं आये और सुबह गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनका शव चम्पारण तटबन्ध के पास पड़ा हैं और उन्हें गोली मारी गई है।

सूचना मिलते ही पूरे गांव मे सनसनी फैल गई घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं पदाधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा अन्त में पुलिस अधिक्षक सुनिल कुमार नायक के तवरीत कार्यवाई के आश्वासन पर लोगों ने शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु पुलिस को सौपा। वहीं दुसरी ओर स्टेशन रोड में पुष्पांजली होटल बेतिया के समीप अपराधियों ने एक कबाड़ व टक व्यवसायी राजेश प्रसाद कि गोली मार हत्या कर दी पुलिस हत्या को व्यवसायीक प्रतिस्पद्र्धा बता रही है फिलहाल पुलिस दोनों हत्या की गहनता से जांच कर रही है पर इतना तो जरूर है कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।