क्रिकेटर जेसी राइडर कोमा में हालत अब भी गंभीर

Like this content? Keep in touch through Facebook

Jesse-Ryder16न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर और आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाने वाले जेसी राइडर बियर बार में कुछ लोगों से हुए झगड़े में घायल हो गये हैं । चोट काफी लगने के कारण वह कोमा में चले गये हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है ए जो की चिंता जनक बात है।

न्यू जीलैंड के कॉन्ट्रोवर्शियल बियर बार में राइडर अपनी वेलिंगटन प्रोवेंशियल टीम के साथ बार में मस्ती करने गये थे। वहां उनका चार लोगों से जमकर झगड़ा हो गया इसी बीच बात इतनी आगे बढ़ गई कि वे चार लोग राइडर की जान तक लेने को उतारू हो गए। उस वक्त वहां उपस्थित लोगों के अनुसार उन चार लोगों ने मिल कर राइडर की बहुत बुरी तरह पीटाई की। अस्पताल में डॉक्टरों से मिली जानकारी

के अनुसार उनके सर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

 

अगर राइडर के स्वभाव की बात करें तो राइडर मैदान के बाहर मारपीट जैसी हरकतों के लिए बदनाम रहे हैं। पुलिस ने झगड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट थोड़ी देर में जारी कर दीजाएगी। खबर है कि घटना के कुछ देर बाद ही राइडर आईपीएल खेलने के लिए भारत रवाना होने वाले थे। वहीं राइडर का कोमा में जाना आईपीएल टीम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍सके लिए बड़ा झटका है।

डेयरडेविल्‍स ने इसी साल उन्‍हें मोटी रकम देकर खरीदा है। राइडर से पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। राइडर के साथ हुई यह दुर्घटना क्रिकेट जगत के लिए बहुत ही दुःख की बात है।